Site icon Intraday Trading Guru

Can Intraday Trading Make You Rich (100% TRUTH)

intraday trading rich life

intraday trading rich life

FUN FACT: मैंने खुद ने Intraday Trading बहुत जल्दी rich बनने के लिये स्टार्ट करी थी लेकिन trading experts से knowledge और experience लेने के बाद मुझे exactly ये पता चला की कैसे intraday trading कई लोगों को तोह सोच से भी कही ज़्यादा rich लेकिन ज़्यादा तारो को बुरी तरह से loss में लाकर भी छोड़ देती है, आज इस interesting article के through हम ये जानेंगे की क्या होती है ये intraday trading और आपको ये किन गलतियों की वजह से बर्बाद कर सकती है लेकिन सबसे IMPORTANT सवाल Can Intraday Trading Make You Rich ?

What Is Intraday Trading ?

इसे day trading भी बोला जाता है, इसमें आप कोई भी company का stock same ही day पे buy या sell करते हो मतलब की morning 9:15 am जब market start होता है से लेकर 3:30 pm यानी के market के close होने के बीच में ही stock या तोह पहके खरीदना है फिर बेचना है या पहले बेचना है फिर खरीदना है according to your trading style.जिसके लिए सबसे पहले आपका एक Demat Account होना ज़रूरी है. इन links पे click करके आप अपना Demat account आसानी से खोल सकते है:
Zerodha = https://zerodha.com/open-account?c=PTF835
Upstox = https://link.upstox.com/YKEh
5Paisa = https://5paisa.page.link/oFbQuvyL8gBpSjdMA

Advantages Of Intraday Trading

1) अब क्योकि intraday trading में Traders price के छोटे छोटे movements के basis पे profits करते है तोह इसमें Brokers short selling फिर buying का भी Option देते है traders को. मतलब की गिरते हुए मार्किट में भी पैसा बना सकते हो आप जोकी आप Swing trading में नहीं कर सकते हो.

2) intraday trading का एक और सबसे बड़ा फायदा है की आप Limited या कम पैसो में ज़्यादा amount के stocks खरीद सकते हो इसे Leverage लेना या Margin लेना भी बोलते है. जिसमे आपका ब्रोकर आपको 2.5x (2.5 गुना) , 3x (3 गुना) ya 5x (5 गुना) तक का Leverage देता है और यही चीज़ traders को सबसे ज़्यादा attract करती है intraday trading में. लेकिन जितना margin या leverage आप लोगे उतना ही loss का risk भी बढ़ जाता है और इसी लिये ज़्यादा तर traders Intraday trading मे पैसे डुबा देते है.

How To Get Rich From Intraday Trading

Intraday trading से आप 100% अमीर बन सकते हो और अपने सारे सपने पूरे भी कर सकते हो , लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी Strategy , discipline (अनुशासन) और मार्किट के movement की समझ होनी ज़रूरी है, इन सब चीज़ो की हम एक एक करके बात करते है:-

1) BASIC EDUCATION और RESEARCH: Stock market के fundamentals की पूरी जानकारी लेना ज़रूरी है एक profitable trader बनने के लिए. साथ ही साथ ये जान ले की ये जल्दी रातो रात अमीर बनने की कोई Scheme नहीं है इसलीये fraud लोगो से बचे research करके intelligent decision ले

2) PERFECT TRADING STRATEGY: हर profitable trader की एक perfect strategy होती है जिसे इस्तेमाल करके वो market में success पाता है. आपके पास भी एक back tested भरोसेमन्द strategy होनी चाहिए जिसके इस्तेमाल करके आप पैसा कमाऒगे (हमारे बाकी articles में हम लगातार ऐसी स्ट्रैटर्जीएस की बात करेंगे)

3) TECHNICAL ANALYSIS की KNOWLEDGE: trading करने के लिए हर trader को technical analysis आना ही चाहिए की कैसे chart और candlestick patterns काम करते है, indicators जैसे bollinger bands, EMA, RSI, supertrend आदी को कैसे trading करते समय use करे, support और resistance कैसे apply करते है, Dow theory कैसे काम करती है etc., ये सब technical analysis का हिस्सा है जो आपको ज़रूर से आने चाहिए

4) PRACTICE: एक अच्छी strategy पे back testing या proper practice ही आपको दुसरे traders से ज़्यादा profitable बना सकता है. मार्किट में हज़ारो strategies है जो traders use करते है. आपको अपने हिसाब से कोई एक strategy choose करके practice करनी है.

5) PSYCHOLOGY और RISK MANAGEMENT: trading loss से बचने के लिए stop loss इस्तेमाल करना सबसे ज़रूरी है. साथ में loss होने के बाद revenge trading ना करना और दिमाग शांनत रखना ही आपको एक successful trader बना सकता है. एक intelligent trader अपना सारा पैसा एक stock पे नहीं लगाता, तोह risk management के लिए पैसो को equally 4-5 company के shares में लगाए

6) GREED(लालच) CONTROL: अक्सर 1-2% का profit intraday trading में बहुत अच्छा माना जाता है इसलिए greed(लालच) ना करे target achieve करते ही safely market से निकल जाना सही है. 90% traders लालच की वजह से ही loss करते है

7) HAVE A TRADING JOURNAL: intraday trading में बहुत जल्दी success हासिल करने के लिए जो भी आप रोजाना trade करो उसके details नोट ज़रूर करो जैसे की profit या loss कितना हुआ , entry और exit कहा ली, इससे आपको अपनी strengths और weaknesses का बखूबी पता चलेगा इससे आप अपने areas of improvement का पता लगा पाओगे.

8) MENTAL AND PHYSICAL HEALTH CARE: intraday trading अपने आप में बहुत stressful होता है तो properly stress manage करना healthy work-life balance रखना ज़रूरी है. Exercise करना और अपनी physical health का भी सम्पूर्ण ध्यान रखने से आपकी trading और ज़िन्दगी overall बहुत बेहतर बनेगी

9) NETWORK AND LEARN: एक experienced mentor/teacher की guidance और support से आप trading काफी जल्दी और बेहतर तरीके से सीख सकते हो. Trading communities join करके भी आप अपने साथ के traders के experience से काफी कुछ सीख सकते हो



अगर हम Overall, intraday trading में profits एंड losses का chart देखे:

CriteriaSuccess Ratio
General Success Rateकरीब 10% – 20% traders consistently profit long term के लिए कर रहे है.
New Tradersकरीब 90% नए traders पहले साल में ही fail याl पैसे गवा देते है.
Professional Tradersकरीब 40% – 50% professional traders consistent profit कर पाते है.
Average Daily Profitबहुत traders modest profits करते है, जबकी बहुत कम traders ज़्यादा profitable है.
Risk of Ruinज़्यादा है traders की जिनका risk management strategies नहीं है; बहुत सारे अपना trading capital गवा देते है.
Impact of EducationTraders जिनके पास education और training है उनके success rate ज़्यादा है, around 30% – 40%.
Use of Trading PlansTraders जो एक structured trading plan follow करते है उनका success rates ज़्यादा है, 30% से ज़्यादा.
Emotional ControlTraders जिनका strong emotional control और discipline होता है उनके success rates ज़्यादा होते है, करीब 20% – 30%.

India में intraday trading का success ratio:

CriteriaSuccess Ratio
General Success Rateकरीब 5%-10% traders consistently profit long term के लिए कर रहे है.
New Tradersकरीब 95%-90% नए traders पहले साल में ही fail याl पैसे गवा देते है.
Professional Tradersकरीब 20%-30% professional traders consistent profit कर पाते है.
Average Daily Profitबहुत traders modest profits करते है, जबकी बहुत कम traders ज़्यादा profitable है.
Risk of Ruinज़्यादा है traders की जिनका risk management strategies नहीं है; बहुत सारे अपना trading capital गवा देते है.
Impact of EducationTraders जिनके पास education और training है उनके success rate ज़्यादा है, around 20%-25%.
Use of Trading PlansTraders जो एक structured trading plan follow करते है उनका success rates ज़्यादा है, 20% से ज़्यादा.
Emotional ControlTraders जिनका strong emotional control और discipline होता है उनके success rates ज़्यादा होते है, करीब 15%-20%.


Our Secrets For Quick Success In Intraday Trading:

हमारे articles से या कोई भी genuine trader से सीखो फिर discipline के साथ उन strategies को शुरुवात में NIFTY 50 या BANK NIFTY के charts पर tradingview.com पे practice करो. धीरे धीरे realistic expectations रखकर, रोज़ practice करोगे trading को time और effort दोगे , अपने छोटे capital को बडा करते हुए आपका confidence बनेगा और आप ज़रूर एक successful trader बनोगे.

FAQ (FREQUENTLY ASKED QUESTIONS)

Q) Is intraday trading good for beginners?
Ans.) Yes, 100% लेकिन पहले सीखो, proper knowledge लो, शुरू में बहुत कम capital का इस्तेमाल करके उसमे profit हासिल करके आगे बढ़ो.

Q) Intraday Trading profit percentage?
Ans.) Daily basis पे 1%-2% profit intraday trading में अच्छा माना जाता है, India में केवल 5% traders consistently achieve कर पाते है ये.

Q) Can I become a millionaire by trading?
Ans.) Yes, 100% daily practice करके experience,trading skills और proper risk management आप सीख गए तो आप millions and millions trading से कमा सकते हो.

Q) Which type of trading is most profitable?
Ans.) Intraday trading या day trading सबसे profitable trading में से एक है, जिसमे daily 1%-2% profit काफी अच्छा माना जाता है.

INTRADAY TRADING पर और KNOWLEDGEABLE ARTICLES देखने के लिए हमारे PAGE को VISIT करे = https://intradaytradingguru.com/category/blog/

Conclusion

Intraday trading में बहुत ज़्यादा potential है जिस्से आप अमीर बन सकते हो लेकिन risk भी इसमें अच्छा ख़ासा है इसलिए ये easy path to wealth नहीं है. Technical analysis, high risk management, emotional stress control और market complexities को समझ के कुछ सालो में practice करके आप इसमें success पा सकते हो. इस Blog के notifications on करलो हम intraday trading की हर छोटी से छोटी technique में बहुत कम time में आपको master बना देंगे.

TO JOIN OUR EXCLUSIVE PROGRAM PLEASE CLICK-

https://hardik-sharma123456789.systeme.io/f4c8340e

Exit mobile version