Which Strategy Is Best For Intraday Trading (100% PROFIT GUARANTEED)

CRAZY FACT: Trust me मैंने जब अपनी Intraday trading की Journey start करी थी तोह मेरे बहुत साल confusion और बिना काम की strategies को apply करने पे ही waste हो गए थे और सिर्फ मै ही नहीं ज़्यादातर लोग जो trading सीखना चाहते है उनके साथ यही होता है, कई लोग तोह हार मान के या तोह trading छोड़ देते है या फिर लाचारी में किसी fraud का शिकार हो जाते है और क्युकी trading में strategy सबसे important होता है इसलिए आपको आज इस article में 3 ज़बरदस्त intraday trading strategies बताऊंगा जो मैंने सालो की मेहनत के बाद ढूंडी, ये strategies मेरी और मेरी team की favourite है, इनको आप खुद back test करके check करना की आपके लिए which strategy is best for intraday trading.

WHAT IS INTRADAY TRADING?

Trading जिसमे हम एक ही दिन में market hours मतलब की सुबह 9:15 am के बाद और शाम को 3:30 pm से पहले company के stock को buy और sell करते है उसे हम Intraday Trading कहते है, intraday trading सबसे popular trading में से एक है क्यूकी इस्मे बहुत जल्दी आप profits कमा सकते हो, लेकिन इस्मे पैसे डूबने का risk भी होता है इसलिए इसमें एक trader के पास trading skill, discipline और strategy होना सबसे ज़रूरी है, उसके लिए आपक एक Demat account होना ज़रूरी है. इन links पे click करके आप अपना Demat account आसानी से खोल सकते है:
Zerodha = https://zerodha.com/open-account?c=PTF835
Upstox = https://link.upstox.com/YKEh
5paisa = https://5paisa.page.link/oFbQuvyL8gBpSjdMA

तोह BEST STRATEGY आपके लिए चुनने के लिए आपको कुछ सबसे IMPORTANT key factors का ध्यान रखना ज़रूरी है जिसके बारे में हम अब जानेंगे.

GOLDEN RULES TO FIND AND USE INTRADAY TRADING STRATEGY

1) NO STRATEGY IS 100% PERFECT = हज़ारो तरीके की intraday trading strategies को traders इस्तेमाल करते है, लेकिन कोई strategy 100% PERFECT नहीं है, क्यूकी market हमेशा change होता रहता है unpredictable है, इसलिए आप कोई भी strategy पर back testing करके ही market में पैसे लगाएं.

2) FIND AN EASY STRATEGY = ऐसी strategy भी किसी काम की नहीं होती जो इस्तेमाल करने में बहुत ज़्यादा मुश्किल हो confuse करे और जिस्से आपकी accuracy ना बन पाए, तोह आपके हिसाब से, कम मुश्किल और आपको जिसमे confidence बने ऐसी strategy ही चुनना.

3) TREND IS YOUR FRIEND = Trading करते समय आपको या तोह downward 📉 या upward 📈 और या फिर sideways trend दिखाई देगा, तोह trend जिस भी direction में हो आपको उसी direction में trade करना है, अपने मन से direction change होने का अनुमान लगाके पैसे मत लगा देना loss हो सकता है इसलिए याद रखना trend is your friend.

4) NEVER TRADE WITHOUT PREPARATION = एक दिन पहले ही उन companies के stocks choose करके रख लो जो आपकी strategy के हिसाब से जो आपको लगता है की next day profit बना के देंगे, कभी भी randomly जब मन करे और बिना कोई तैयारी के मार्किट में मत enter करना loss हो जयगा.

5) BACKTESTING IS A MUST = अपनी strategy पे trading करने से पहले उसे अच्छे से बहुत सारे charts पे practice करो, देखो की वो different charts पे अच्छे से काम करती भी है या नहीं, ऐसे ही paper trading करके आपको खुद पे confidence बढ़ेगा और loss भी बहुत कम होंगे tradingview.com का इस्तेमाल करके आप charts की study कर सकते हो.

6) STAY UPDATED = War, elections या कोई news की वजह से stock market पे बहुत असर पढता है तोह उस समय के हिसाब से ही trading करने में फायदा है, साथ ही साथ नए market trends के बारे में जाने और trading करते समय आप कहा गलतिया कर रहे है उसे भी improve करते रहे.

7) BUILD PSYCHOLOGY = Emotional होकर या जल्दी बाज़ी में या ज़रूरत से ज़्यादा(over trading) trading ना करें, emotions से खुद को detach करके ही trading करें, खुदकी एक trading psychology बनाये, profits को बढ़ाने के लिए.

3 BEST INTRADAY TRADING STRATEGIES

1) 2 INDICATORS STRATEGY:

हमारी पहली strategy में हम 2 indicators का इस्तेमाल करते है
1st INDICATOR = VWAP (VOLUME WEIGHTED AVERAGE PRICE)
2nd INDICATOR = EMA (EXPONENTIAL MOVING AVERAGE)

जैसे ही आप tradingview.com पे जायेंगे, फिर कोई भी company का chart खोलेंगे तोह screen पर उपर ही आपको Indicators का icon दिख जायेगा उसे आप click करें उधर से ये दोनों indicators(VWAP और EMA) search करके select करलें (जैसा आप photos में देख सकते है).

अब indicators apply करने के बाद आपको सबसे पहले EMA 9 indicator की settings में जाकर input option में उसकी length को 7 कर देना है.

फिर VWAP की settings में जाकर style option में Upper Band #1 और Lower Band #1 को untick कर देना.

Finally chart आपको कुछ ऐसा दिखेगा, जिसमे BLUE LINE दर्शाती है EMA 9 indicator को और YELLOW LINE दर्शाती है VWAP indicator को. जिसे हम 5 minute के time frame पे use करेंगे (जैसा आप photo में देख सकते हो)

MAIN STRATEGY = अब जैसे ही Market open होगा 9:15 am पर तब उस्के 5 minute बाद मतलब की 9:20 am पे जो पहली candle बननी चाहिए वो green color की हो साथ ही साथ जो VWAP की yellow line है वो 9:20 की green candle के बीच से जानी चाहिए और जो EMA की Blue line है वो 9:20 am की candle के नीचे से जाती हुई होनी चाहिए.ये एक perfect जगह है, इसको देखते ही जो भी अगली green candle बने और वो जैसे ही 9:20 वाली green candle के high को तोड़ दे उसी वक्त entry ले लेना(जैसा आप photo में देख सकते हो).

STOP LOSS AND TARGET = 9:20 am की candle के नीचे आप stop loss लगा देना वही target आप stop loss का या तोह 2 times या trailing भी कर सकते है.

IMPORTANT POINT = वो सारी Companies जो इन conditions को पूरा कर रही है वो आपको chartink.com के इस scanner में आसानी से मिल जाएँगी, या फिर nseindia.com की website में NIFTY 50 और NIFTY NEXT 50 की companies के charts देखना, जिस्से आपका काम बिल्कुल easy हो जयेगा

2) GREEN CANDLE STRATEGY

ये intraday trading strategy उन traders के लिए है जो job, business करते है या फिर students है और जो पूरा समय पूरा दिन trading करते हुए नहीं दे सकते , क्यूकी इसमें आपको market को बस सुबह के time जब market खुले या फिर market close होने से कुछ घंटे पहले ही देखना है बस.

IMPORTANT POINT = इस strategy को apply करते समय आप nseindia.com पे जाकर NIFTY 50 और BANK NIFTY के top gainers companies को इस्तेमाल करना है (जैसा आप photo में देख सकते हो)

अब इन top gainer companies के charts को जब हम 15 min. time पे tradingview.com में देखेंगे एक-एक करके Live market में (मतलब 9:15 am के बाद), तोह जो पहली candle बनेगी (green या red candle जो भी बने) 15 minute time पर उसके high और low को हम mark कर देंगे.

अब अगर इस 15 minute time की candle का high टूटा मतलब price इस high line से ऊपर चला गया तोह लगातार उपर की तरफ momentum बनाएगा और profit देगा , तोह price के high को तोडते ही आपको 5 minute के time पर quickly आ जाना है और high को तोड़ने वाली candle को देखकर buy/entry कर लेना है, लेकिन पूरे दिन के शुरुवाती घंटो में ही (between 9:15 am-12:30 pm) high टूटना चाहिए अगर इस time के बाद में high टूटा तोह हम ये trade नहीं लेंगे.

STOP LOSS AND TARGET = Entry candle का low आपका stop loss हो जायेगा वही target आप stop loss का या तोह 2 times या trailing भी कर सकते है.
इस easy strategy के 50-60% success के chances है जो आपके बहुत काम आएगी.

3) 3 INDICATOR STRATEGY:

इस strategy में हम 3 indicators का इस्तेमाल करेंगे EMA 20 EMA 50/200, Volume और Pivot points standard वो भी 5 minute के time frame पर, तीनो की settings की बात करें तोह

1) EMA 20 EMA 50/200 indictor के settings option पे click करके EMA 200 के box को untick कर देना (जैसा आप photo में देख सकते हो).


2) फिर pivots traditional auto के settings में जाकर show labels और show prices वाले options को untick कर देना (जैसा आप photo में देख सकते हो).

3) volume indicator में कोई बदलाव की need नहीं है, उसे as it is छोड़ दो.

FINALLY, सारी settings करने के बाद आपका chart कुछ इस प्रकार दिखेगा (जैसा आप photo में देख सकते हो).


MAIN STRATEGY = अब जैसे ही 20 EMA की Black line, 50 EMA की Red line को नीचे से ऊपर की तरफ काटे और साथ में volume indicator की green candles बहुत बड़ी-बड़ी बनती दिखे आपको उस time पर trade ले लेना है (जैसा आप photo में देख सकते हो).

STOP LOSS AND TARGET = जिस point पे black line ने red line को उपर की तरफ काटा उसके just नीचे वाली pivots indicator की line आपका stop loss हो जायेगा और वहीं profit उपर की तरह या तोह उतनी ही length का या फिर एक line छोड़के जो line बानी हुई है वो आपका target profit हो जायेगा, आप trailing भी कर सकते हो.

इस Strategy के लिए आप nseindia.com से NIFTY 50 या BANKNIFTY के top gainer charts का इस्तेमाल कर सकते हो.

4. FAQs (FREQUENTLY ASKED QUESTIONS)

Q). Which trading strategy is the most profitable?
Ans) इस दुनिया में ऐसी कोई strategy नहीं है जो 100% हमेशा profitable हो, क्यूकी market रोज़ change होता है, इसलिए जिस strategy में आपका conviction बने उसे इस्तेमाल करें.

Q). How to select stock for intraday one day before?
Ans) आप एक दिन पहले nseindia top gainers google पर search करें, फिर nseindia की website पे click करके जो भी top gainer companies आए उन companies में trading कर सकते है.

Q). How to be successful in intraday trading?
Ans) अपनी strategy के हिसाब से एक दिन पहले stocks choose करलो, basket trading करो, stop loss और profit पहले ही decide करके रखो और overtrading मत करना.

INTRADAY TRADING पर और KNOWLEDGEABLE ARTICLES देखने के लिए हमारे PAGE को VISIT करे = https://intradaytradingguru.com/category/blog/

Conclusion

जो intraday trading strategies मैंने आज आपको सिखाई उनको रोज़ practice करो top gainer stocks पर और paper trading करके उनमे confidence gain करो, फिर जिस strategy पे आपकी सब्से अच्छी पकड़ बने, जिस्पर आपका conviction बन जाये उस्पर ही पैसे लगाना, basket trading style का इस्तेमाल करना. हर strategy के अपने फायदे और नुक्सान है कोई strategy perfect नहीं है इसलिए अगर loss भी हो तोह emotions को control करके over trade मत करना और पहले से ही stop loss decide करना मत भूलना ताकी आपका सारा पैसा एक दिन में ही ना चला जाए, इस blog website के notifications on करलो free में intraday trading की पूरी knowledge लेने के लिए और profitable trader बनने के लिए.

TO JOIN OUR EXCLUSIVE TRADING PROGRAM PLEASE CLICK:-

https://hardik-sharma123456789.systeme.io/f4c8340e

Leave a Comment